Jammu Crime: देर रात चला अभियान, Police ने कई वाहनों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Friday, Sep 20, 2024-04:39 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : वीरवार देर रात पुंछ नगर में बहने वाली पुलस्त्य नदी में पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वाले वाहनों को जब्त किया गया है। देर रात तकरीबन 12:15 मिनिट पर पुलिस उपाधीक्षक पुंछ हेडक्वार्टर पंकज सूदन एवं थाना प्रभारी पुंछ कुनाल सिंह जम्वाल भारी दल बल के साथ पुलस्त्य नदी में पहुंचे, जहां पर रात के अंधेरे में अवैध खनन कर बड़ी-बड़ी मशीनों की सहायता से रेत, बजरी, पत्थर निकाल वाहनों द्वारा लिए जा रहे थे। इसी बीच भारी संख्या में पहुंचे पुलिस दल ने ताबड़-तोड़ कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जब्त किया जबकि अवैध खनन करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: Ramban में दिल दिहला देने वाला हादसा, 1 की मौके पर मौत 2 गम्भीर घायल

 पुलिस की रेड देख कई लोग वहां अपने वाहन छोड़ रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार भी हो गए इसके बाद पुलिस ने पुंछ से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बहते दोरंगली नाले पर भी दबिश दी। वहां पर हो रहे अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा प्रशंसा की गई। लोगों ने कहा कि रात के अंधेरे में अवैध खनन करने वाले नियमों का उल्लंघन कर नदियों नालों का सीना चीरते हैं, पुलिस द्वारा देर रात जो कारवाई की गई, वे उसकी प्रशंसा करते हैं और मांग करते हैं कि अवैध खनन करने वालों के  खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ेंः वाहन चालकों की मनमानी, शहर में सरेआम उड़ रही निगम के नियमों की धज्जियां


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News