सरकारी कर्मचारियों पर Action, 21 को किया Suspend, 15 को जारी हुए Notice
Tuesday, Sep 24, 2024-10:32 AM (IST)
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार में शामिल होने के कारण 21 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और 5 अस्थायी एवं दिहाड़ी श्रमिकों को सेवा से हटा दिया गया।
यह भी पढ़ें : जम्मू के इस इलाके में मिली एंटी टैंक बारूदी सुरंग, BSF ने किया नष्ट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए दोषी कर्मचारियों और श्रमिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अधिकारी ने बताया कि 20 कर्मचारियों को उनके मूल कार्यालयों से हटाकर अन्य कार्यालयों से संबद्ध कर दिया गया है। इसके साथ ही 15 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनके खिलाफ चुनाव प्रचार में शामिल होने की शिकायतें मिली हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here