Rahul Gandhi पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी Congress: खड़गे

Saturday, Sep 21, 2024-04:37 PM (IST)

जम्मू: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज चुनाव प्रचार में कॉन्ग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए जम्मू पहुंचे हैं। आज यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आरएसएस-भाजपा की 'विषैली मानसिकता' से नहीं डरेगी और राहुल गांधी के खिलाफ धमकियों का विरोध करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया। खड़गे ने जम्मू में कहा, ''बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता, जिनमें विधायक और सांसद भी शामिल हैं, हमारे नेताओं की जीभ काटने की बात करते हैं। सच बोलने के लिए राहुल गांधी पर हमला किया जाता है और उनके खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जाता है, जैसा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी के खिलाफ किया गया था।''

ये भी पढ़ेंः 'अपनी पार्टी' ने Muntazir Mohiuddin के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस

खड़गे ने कहा, ''प्रधानमंत्री जी बीजेपी और आर.एस.एस. ऐसे भड़काऊ भाषणों पर ध्यान न दें। वे इन नेताओं पर लगाम लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे हैं क्योंकि वे उनके 'राष्ट्र-विरोधी' करार दिए जाने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसी चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं और कार्रवाई न करके लोगों को भड़का रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News