J&K: उप-राज्यपाल Manoj Sinha की राहुल गांधी को खुली चुनौती, आप भी पढ़ें क्या कहा ?

Thursday, Sep 12, 2024-06:14 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उनके ‘राजा’ वाले बयान को लेकर निशाना साधते हुए जम्मू और कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर 75 फीसदी से कम लोग कह दें कि पिछले पांच सालों में जनता के कल्याण के लिए किए गए उनके काम से खुश नहीं है तो वह इस्तीफा दे देंगे।

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में Engineer Rashid बोले, हमारी आवाज कोई नहीं दबा सकता...

एलजी मनोज सिन्हा ने राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए कहा कि 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद जनता की भावना को समझने के लिए गुप्त मतदान कराया जा सकता है। राहुल गांधी भी सीक्रेट बैलेट कराकर जनता से राय ले सकते हैं और अगर 75 प्रतिशत जनता यह कह दें कि उन्होंने पिछले पांच सालों में उनके कल्याण के लिए काम नहीं किया गया है तो वह इस्तीफा दे देंगे। उप-राज्यपाल सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो भी पार्टी अगली सरकार बनाएगी, उसे उनका पूरा समर्थन मिलेगा। सिन्हा ने यह भी कहा कि 18 सितम्बर से तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे। रात के 11 बजे भी लोग खाना खाने निकल रहे हैं। आधी रात तक प्रचार भी चल रहा है। हाल के लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान पर सिन्हा ने कहा कि यह लोगों की वजह से है कि वे पाकिस्तान की साजिश को समझ रहे हैं और उन्हें एहसास हो रहा है कि उनका भविष्य भारत के साथ है। कांग्रेस और विपक्ष को यह जान लेना चाहिए कि अनुच्छेद 370 अब संविधान का हिस्सा नहीं है। यहां तक ​​कि सुप्रीम कोर्ट ने भी जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखा है।

ये भी पढ़ेंः  J&K में LOC के पास हथियारों व गोला-बारूद का जखीरा बरामद, तो वहीं Congress को बड़ा झटका, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले गांधी ने बनिहाल में एक चुनावी रैली में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है जिसका नाम एलजी है, जो आपकी संपत्ति ले रहा है और ठेकेदारों को लाकर बाहर के लोगों को दे रहा है जिसका जवाब उप-राज्यपाल सिन्हा ने दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News