J-K चुनाव : Congress के कई नेताओं को जारी हुआ Notice, जानें क्यों
Saturday, Sep 14, 2024-12:27 PM (IST)
जम्मू डेस्क: कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले पार्टी के कई नेताओं को शुक्रवार को गठबंधन की एकता के उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने विभिन्न नेताओं द्वारा गठबंधन की एकता का उल्लंघन किए जाने का संज्ञान लिया है।
यह भी पढ़ें : J&K : हथियारों और गोला-बारूद सहित OGW गिरफ्तार, इस आतंकी हैंडलर के था संपर्क में
उन्होंने कहा कि इन नेताओं से पार्टी ने 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है जिसमें नाकाम रहने पर उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नैशनल कांफ्रैंस (नैकां) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे के बाद गांदरबल के जिला अध्यक्ष साहिल फारूक समेत कई कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। गांदरबल विधानसभा क्षेत्र से नैकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here