J&K चुनाव : Congress ने जिला अध्यक्ष सहित 3 सदस्यों को किया Suspend

Wednesday, Sep 18, 2024-05:25 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) ने गठबंधन एकता का उल्लंघन करने के आरोप में बुधवार को श्रीनगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और 2 अन्य सदस्यों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। पार्टी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ''विभिन्न पार्टी नेताओं द्वारा गठबंधन की एकता के उल्लंघन को देखते हुए, कांग्रेस ने आज डीसीसी को वापस लेने का फैसला किया।'' प्रमुख और 2 अन्य सदस्यों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः  J&K में हो रही बंपर Voting! मतदान के लिए लोग अपने घरों से निकल रहे

प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर डी.सी.सी. अध्यक्ष और अन्य को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब देने में विफल रहने के बाद, पार्टी ने इम्तियाज अहमद खान (डीसीसी अध्यक्ष श्रीनगर), मंजूर अहमद भट्ट (खोनमोह, श्रीनगर) और पीसीसी को नियुक्त किया। सचिव आसिफ अहमद बेग को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने गठबंधन की भावना के खिलाफ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।'' गठबंधन की एकता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News