J&K में आतंकी साजिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता
Wednesday, Jan 07, 2026-10:59 PM (IST)
राजौरी (शिवम): राजौरी जिले के थाना थन्नामंडी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोरी माल के कल्लर इलाके के घने जंगलों में बुधवार को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद की। यह बरामदगी सेना और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया और घने जंगलों में व्यापक तलाशी ली। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को कुछ संदिग्ध सामग्री मिली, जिसकी बारीकी से जांच करने पर लगभग 3 से 4 किलोग्राम वजनी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बरामद विस्फोटक को बाद में नियंत्रित तरीके से सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा, मौके से कुछ खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, जिस इलाके से यह बरामदगी हुई है, वहां अभी भी तलाशी अभियान जारी है। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और स्थिति पर सुरक्षाबलों की कड़ी नजर बनी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
