J&K: खेतों में छिपा मिला ''दुश्मन का जासूस'': BSF ने दबोचा..., सीमा पार से नापाक हरकत
Friday, Jan 09, 2026-08:02 PM (IST)
आर.एस. पुरा (मुकेश): आर.एस. पुरा सेक्टर की भारत–पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव जोड़ा फार्म बस्ती के समीप सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक संदिग्ध नैनो ड्रोन बरामद किया है। इस घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। बरामद किए गए नैनो ड्रोन का वजन लगभग 250 ग्राम बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार BSF पोस्ट नवापिंड के आसपास जवान नियमित गश्त और तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान खेतों में एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी, जिसे पास जाकर देखा गया तो वह नैनो ड्रोन निकला। जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
ड्रोन के नीचे एक कैमरा लगा हुआ है और उस पर ‘डीजेआई’ लिखा हुआ पाया गया है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस तरह के नैनो ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पार से भारतीय क्षेत्र की तस्वीरें लेने और खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए किया जा सकता है। हाल के समय में इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
फिलहाल बीएसएफ द्वारा बरामद ड्रोन को प्लोड़ा स्थित BSF कैंप भेज दिया गया है, जहां तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा इसकी गहन जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ड्रोन कहां से उड़ाया गया था और इसका मकसद क्या था। इस घटना के बाद सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और चौकसी और बढ़ा दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
