Jammu Police का Action,अवैध खनन के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

6/29/2024 2:16:25 PM

जम्मू : हाईकोर्ट जम्मू-कश्मीर द्वारा खनन पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोग अवैध रूप से नालों और नदियों से रेता बजरी निकाल कर बेच रहे हैं। जम्मू पुलिस की मुहिम के चलते विभिन्न नाकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेता बजरी से लोड 15 वाहनों को जब्त कर मामले दर्ज किए हैं।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: Ladakh में बड़ा दर्दनाक हादसा, टैक अभ्यास में  JCO समेत 5 जवान शहीद

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई जम्मू ग्रामीण व साऊथ पुलिस द्वारा की गई है। सिद्ड़ा पुलिस ने दो टिप्पर जे.के.02डी.जे/3198, जे.के.02डी.डी.1377 व एक डंपर न. जे.के. 08एम/7379 को जब्त किया है। पुलिस पुलिस पोस्ट सांधवा ने कार्रवाई करते हुए एक डंपर न. पी.बी.29एक्स/9360, चौकी चोरा पुलिस ने एक डंपर जे.के. 02सी.एच./0702, घरोटा पुलिस ने एक छोटा टिप्पर न. जे.के. 02डी.सी./9665, दो डंपर न. जे.के. 02सी.एल./0643, पी.बी.07बी.जी./2160 और एक टिप्पर न.जे.के. 02सी.यू./7891 को जब्त किया है। मनवाल पुलिस ने नाके के दौरान एक डंपर न. जे.के. 14एच/3701 को जब्त किया है। वहीं जम्मू जिले की साऊथ पुलिस ने बेलीचराना नाके पर दो डंपर, चट्ठा में एक ट्रक, फलाएं मंडाल में 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर कार्रवाई शुरू की है।

ये भी पढ़ेंः  दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से फिर गुजरी Train,तेज रफ्तार रेलगाड़ी ने परीक्षण किया Pass


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News