Jammu Weather Update: Jammu के लोग कर रहे बारिश का इंतजार, जानिए कब पहुंचेगा Monsoon
Monday, Jul 01, 2024-03:27 PM (IST)
जम्मू : जम्मू में भीषण गर्मी बरस रही है, हालांकि कुछ स्थानों पर हुई बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन जम्मू में लोगों मौनसून का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग की तरफ से अगले चार दिन में कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू में अगले दो-तीन दिनों में मानसून पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें : Mata Vaishno Devi के श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, आज से शुरू हुआ Battery Car का नया किराया
मौसम विभाग के अनुसार 1 और 2 जुलाई को कई स्थानों पर हल्की बारिश होगी, जबकि 3 और 4 जुलाई को तेज बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही जम्मू में मानसून की दस्तक हो जाएगी।
रविवार को शाम को भी जम्मू संभाग के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई व शाम के समय हल्की हवा भी चल रही थी। मौसम के बदले मिजाज के चलते जम्मू में तापमान में गिरावट आई है। रविवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछले दिनों जम्मू में पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।