भूस्खलन से Poonch-Jammu National Highway 3 घंटे रहा बंद, वाहनों की लगी लम्बी कतारें
Monday, Jul 01, 2024-04:12 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : जिले की सुरनकोट तहसील में एक बार फिर पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मदाना क्षेत्र में भूस्खलन हो जाने से मार्ग तीन घंटों से अधिक समय तक बाधित रहा। इस दोरान मार्ग पर फंसे लोग अपनी सहायता आप करते हुए भूस्खलन के मलबे में सड़क पर आ गिरे बडे़-बडे़ पत्थरों को हाथों से धकेलने का प्रयास करते नजर आए।
ये भी पढे़ं: Jammu Weather Update: Jammu के लोग कर रहे बारिश का इंतजार, जानिए कब पहुंचेगा Monsoon
लोगों ने सड़क चौड़ीकरण के काम में लगी कंपनी के अप्रेटरों पर मनमानी करने एवं यात्रियों को जानबूझ कर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बार-बार आग्रह करने पर भी मार्ग पर मौजूद जेसीबी और पोकलेन मशीनों के अप्रेटर मलबा हटाने के लिए राजी नहीं हुए, बल्कि मशीनें लॉक कर वहां से चले गए। जबकि क्षेत्र में करीब एक किलो मीटर तक लगे जाम में चार एंबुलैंसें तक फंसी हुई हैं। वाहनों में मौजूद बच्चे प्यास से तड़प रहे हैं।
लोगों ने जिला प्रशासन और उपराज्यपाल प्रशासन से इस राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ ध्यान देने की आग्रह करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में श्रीबुड्ढा अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है, ऐसे में यात्रा पर आने वालों के लिए मुश्किलें होंगी।