Poonch में तीन नए कानून लागू होने पर कार्यक्रम आयोजित, वर्चुअल मोड पर जुड़े LG मनोज सिन्हा

7/1/2024 6:05:52 PM

पुंछः देश भर में आज से लागू किए गए तीन नए कानूनों को लेकर जिला पुलिस पुंछ की तरफ से नगर स्थित डिग्री कालेज सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों, वकीलों, न्यायधीशों, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ए.एस.पी. मुशीम अहमद और एस.एस.पी. युगल मिन्हास ने की, जबकि डी.डी.सी. चेयरपरसन पुंछ ताजीम अख्तर और जिला विकास उपायुक्त पुंछ यासीन मोहम्मद चौधरी इसके मुख्य आतिथि रहे।

इस कार्यक्रम को श्रीनगर पुलिस मुख्यायाल पर आयोजित कार्यक्रम के साथ वर्चुअल मोड से जोड़ा गया था, जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य आतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर एस.एच.ओ. पुंछ कुनाल सिंह जमवाल ने वर्चुअल मोड से उपराज्यपाल के साथ नए कानूनों में नए प्रावधानों को लेकर अपने विचार सांझा किए। जिस पर उपराज्यपाल ने एस.एच.ओ. पुंछ को शाबाशी दी। वहीं इस अवसर पर अधिवक्त परिषद पुंछ के पदाधिकारी संजय रैना ने पत्रकारों से बात करते हुए नए कानूनों के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए पूरे देश को आज के दिन की बधाई दी।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News