पानी की किल्लत को लेकर सड़कों पर निकले लोग, प्रशासन के खिलाफ निकाली भड़ास

3/21/2024 2:07:06 PM

जम्मू-कश्मीर (मीर आफताब): पानी की किल्लत को लेकर शोपियां इलाके के लोग एक बार फिर प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। जानकारी के अनुसार महिलाओं सहित दक्षिण कश्मीर के सेडो शोपियां क्षेत्र कई लोग एकत्र हुए जल शक्ति विभाग शोपियां के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई की उन्हें पर्याप्त जल की आपूर्ति नहीं की जाती है। गौरतलब है कि शोपियां जिले के पहाड़ी इलाकों के निवासियों की परेशानियों का कोई अंत नहीं दिख रहा है, यहां महिलाओं को पोर्टेबल पानी लाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।

ये भी पढ़ेंः- Samba News: अगर आप बिना जाम में फंसे माता वैष्णो देवी या कश्मीर जाना चाहते हैं तो पढ़ें ये खबर

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें करीब दो किलोमीटर दूर से कंधे पर पानी ढोना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वे काफी समय से पानी की समस्या के हल के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी है। इसलिए उन्होंने मजबूर होकर ऐसा कदम उठाया है।

इलाका निवासियों ने डिप्टी कमीश्नर शोपियां से मामले को देखने और संबंधित अधिकारियों को मामले को हल करने का निर्देश देने को कहा है ताकि वास्तविक समस्या का समाधान हो सके और प्रभावित गांव को पानी उपलब्ध कराया जा सके।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News