गुरेज घाटी में सड़कें बंद होने से लोग परेशान, मरीजों को कंधे पर उठाकर लाते हैं अस्पताल

4/13/2024 3:07:07 PM

गुरेज कश्मीर (मीर आफताब) : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में नीरू सिकंदर इलाके  के गुरेज घाटी में भारी बर्फबारी के बाद सड़कें अभी तक साफ नहीं हुई हैं ।जिस कारण स्थानीय लोगों  को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  शनिवार को एक बुजुर्ग मरीज को इलाज की जरूरत थी जिसे कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया है। नीरू सिकंदर नाले में बर्फ जमी होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने अधिकारियों से अपने इलाके की सड़कें साफ करने का आग्रह किया ताकि लोग राहत की सांस ले सकें।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेः Srinagar: ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को बंद करने को लेकर बोले  Mirwaiz

नीरू साकिंदर के ग्रामीणों ने कहा कि गुरेज घाटी के दूरदराज के इलाकों में विकास के बड़े-बड़े दावे धरे के धरे रह गए हैं, जो अभी भी उचित सड़क संपर्क से वंचित हैं।
लोगों ने बताया कि सड़कें साफ न ​​होने के कारण एक गंभीर मरीज को इलाज के लिए नीरू गांव से डावर अस्पताल तक कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से  मांग की है कि नागे से बर्फ हटाने का काम जल्द शुरू किया जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ेंः Breaking News:  कश्मीरी पंडितों को मिली राहत, अब वोट डालने के लिए नहीं करना होगा ये काम


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News