Breaking News : गुरेज घाटी में भारी बर्फबारी का दौर जारी, इन मार्गों पर आवाजायी स्थगित

Sunday, Apr 14, 2024-01:47 PM (IST)

गुरेज कश्मीर ( मीर आफताब): तुलैल घाटी सहित गुरेज घाटी के ऊंचे इलाकों में इस समय भारी बर्फबारी का दौर जारी है। कश्मीर में अप्रैल आमतौर पर बसंत का महीना होता है। भारी बर्फबारी को देखते हुए गुरेज बांदीपोरा और दावर तुलैल मार्ग पर आवाजायी को बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कल एस.डी.एम. गुरेज ने एक आदेश में कहा है कि बारिश/बर्फबारी के मद्देनजर और एहतियात के तौर पर गुरेज बांदीपोरा और दावर तुलैल मार्ग पर अगले आदेश तक आवाजाई स्थगित रहेगी।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर मियां अल्ताफ का बयान, कहा - मेरी तबीयत...

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि चूंकि तुलैल घाटी और गुरेज घाटी के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है, इसलिए मौसम में सुधार होने तक सड़क बंद रहेगी। इससे पहले, गुरेज घाटी में ताजा बर्फबारी के कारण सड़क की खराब स्थिति के कारण देर रात बांदीपोरा-गुरेज मार्ग पर यातायात की आवाजाई स्थगित कर दी गई थी। इस बीच, किल्शाय और तुलैल घाटी सहित गुरेज घाटी के ऊपरी इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश हुई।

ये भी पढ़ेंः Bandipora Fire Incident: दो मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News