Jammu Kashmir के जंगलों में लगी भीषण आग, राहत कार्य जारी
Sunday, Dec 07, 2025-02:33 PM (IST)
गांदरबल (मीर आफताब): कश्मीर के गांदरबल जिले में सूखे मौसम का असर लगातार गहराता जा रहा है। सिंध फॉरेस्ट डिवीजन के छत्तरगल कंगन क्षेत्र के कम्पार्टमेंट नंबर-9 में आज भीषण जंगल की आग भड़क उठी। आग लगने की पुष्टि DFO गांदरबल ने की है।
सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग की रेस्पॉन्स टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। विभाग के अनुसार, आग कुछ घंटे पहले लगी थी, जो धीरे-धीरे फैलती चली गई।
कश्मीर घाटी में जारी सूखे मौसम के चलते जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। फॉरेस्ट विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगलों में जाते समय सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। फिलहाल आग पर नियंत्रण के प्रयास जारी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
