सेना को सलाम : सड़क मार्ग बंद होने के बावजूद ऐसे घर पहुंचा फरहान का श’व

Tuesday, Apr 02, 2024-02:47 PM (IST)

कुपवाड़ा: भारतीय सेना न केवल सीमा पर अपनी जान दांव पर लगाकर हमारी रक्षा करती है बल्कि देश की सीमा के अंदर भी कई फर्ज निभाती है और जिंदगियां बचाती है। जानकारी के अनुसार आज सेना ने 4 दिनों बाद 10 वर्षीय बच्चे के शव उसके घर पहुंचाया।

यह भी पढ़ें :  वर्ष की पहली तिमाही: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, करीब 100 तस्कर काबू

दरअसल, कुछ दिन पहले 10 वर्षीय फरहान की मौत हो गई थी और चार दिन तक सड़क मार्ग बंद होने के कारण वह चौकीबल में फंसा रहा। सेना की मदद से आज फरहान के शव को चौकीबल कुपवाड़ा से हेलीकॉप्टर की मदद से पैतृक इलाके तिंगदार कुपवाड़ा लाया गया।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News