जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रदेश में किया छुट्टी का ऐलान, जानें क्यों

Tuesday, Apr 02, 2024-10:54 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान के दिन अवकाश की घोषणा कर दी है। सामान्य प्रशासनिक विभाग (जी.ए.डी) की ओर से जारी आदेश के तहत मुख्य चुनाव आयोग के निर्देश पर अवकाश की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें :  राजौरी में वायरल हो रही इस पोस्ट ने मचाई दहशत, जिला पुलिस ने दिया झूठा करार

जी.ए.डी. के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा की ओर से सोमवार को जारी आदेश के तहत जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135बी के तहत जम्मू-कश्मीर के 5 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के दिन अवकाश रहेगा। उधमपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल, जम्मू में 26 अप्रैल, अनंतनाग-राजौरी में 7 मई, श्रीनगर में 13 मई और बारामूला सीट पर 20 मई को मतदान होना है। जिस संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा उस दिन उक्त क्षेत्र में अवकाश रहेगा और इस दिन के किसी प्रकार के भुगतान में कटौती नहीं होगी।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर में Traffic को लेकर जारी हुआ Update, ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की ये अपील

आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति जो कर्मचारी है, व्यापारी, ट्रेड, उद्योग या अन्य संस्थान से जुड़ा है, डेलीवेजर, कैजुअल लेबर और जो व्यक्ति उक्त संसदीय क्षेत्र का मतदाता है और बाहरी राज्य में कार्यरत है, उसके दैनिक वेतन में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News