Punjab-Haryana के घने कोहरे का असर जम्मू-कश्मीर तक, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

Friday, Dec 19, 2025-05:17 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) :  पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में बेहद कम विज़िबिलिटी के चलते जहां सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है, वहीं अब इसका सीधा असर पंजाब होकर जम्मू पहुंचने वाली रेल सेवाओं पर भी पड़ रहा है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पंजाब के भोगपुर तक कोहरे का सबसे ज्यादा असर दर्ज किया गया है, जिसके चलते करीब 10 रेलगाड़ियां देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची हैं। कोहरे के कारण ट्रेनों की स्पीड सीमित रखी जा रही है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पंजाब केसरी टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में रेलवे अधिकारी उचित सिंघल ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा सुरक्षा के सभी जरूरी इंतज़ाम किए गए हैं और लोको पायलटों को विशेष उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे उन्हें अगले स्टेशन की जानकारी समय पर मिल सके।

रेलवे ने कोहरे के दौरान ट्रेनों की अधिकतम गति 75 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी ट्रेन की ताज़ा स्थिति एनटीएस (NTES) के माध्यम से चेक करें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। अगर ट्रेन अत्यधिक देरी से चल रही हो तो टिकट रिफंड के विकल्प पर भी विचार किया जा सकता है।

रेलवे प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि कोहरे के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कोशिश की जा रही है कि रेल सेवाओं पर इसका असर न्यूनतम रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News