हंदवाड़ा  में निर्माणाधीन GMC में पानी भरने से लाखों का नुक्सान, ADC ने किया दौरा

4/17/2024 1:46:01 PM

हंदवाड़ा ( मीर आफताब ) : हंदवाड़ा में अचानक आई बाढ़ के कारण क्षेत्र में निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज में लाखों की मशीनरी को नुकसान पहुंचाया है। कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के बाद यह स्थिति पैदा हुई है, जिसके कारण इलाके की नदियों और नालों में पानी का स्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
ए.डी.सी. हंदवाड़ा अजीज अहमद राथर, तहसीलदार हंदवाड़ा जीशान अहमद और अन्य अधिकारियों ने जी.एम.सी. हंदवाड़ा का दौरा किया।

ये भी पढ़ेः  सुंबल बांदीपोरा में दिखा तेदुआ, डर के साय में लोग, अलर्ट जारी

PunjabKesari

हंदवाड़ा के अतिरिक्त उपायुक्त अजीज अहमद और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी निर्माणाधीन जी.एम.सी. में स्थिति का जायजा लिया। ए.डी.सी. ने कहा कि वे इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देंगे और आगे की कार्रवाई के बारे में अंतिम निर्णय वे ही लेंगे।

ये भी पढ़ेंः Srinagar नाव हादसा: लापता लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं, तलाश जारी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News