कश्मीर के इस गांव में भरा पानी, स्कूल व अस्पताल से भी हुए वंचित हुए लोग

5/2/2024 12:48:50 PM

बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सुंबल तहसील क्षेत्र के आशम गांव में लगातार भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। जलभराव के कारण निवासियों, खासकर स्कूली बच्चों को काफी असुविधा हो रही हैं, जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः  kashmir News: सज्जाद लोन ने कश्मीर की इस लोकसभा सीट से भरा नामांकन

स्थानीय लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके इलाके में जलभराव के कारण कम से कम 100 से 150 घरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों ने यह भी कहा कि हमारे घरों में गंभीर रूप से बीमार मरीज हैं, लेकिन सड़कों पर पानी भरा होने के कारण हम उन्हें अस्पताल नहीं ले जा पा रहे हैं। उन्होंने तहसीलदार सुंबल और बांदीपोरा जिला प्रशासन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द जल निकासी अभियान शुरू करके इस समस्या का समाधान करें।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News