जम्मू-कश्मीर पुलिस की आम लोगों को चेतावनी, बात नहीं मानी तो...

Saturday, May 11, 2024-10:01 AM (IST)

जम्मू/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आम जनमानस को कड़ी चेतावनी दी गई है। पुलिस ने उन्हें मोहम्मद यासीन मलिक वाले प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जे.के.एल.एफ.) से दूरी बनाकर रखने को कहा गया है। पुलिस ने आम लोगों से प्रतिबंधित संगठन के साथ किसी भी प्रकार का संपर्क न रखने आग्रह करते हुए इस बात पर जोर दिया है कि जे.के.एल.एफ. के साथ संबंध रखने वाले किसी भी व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

यह भी पढ़ें :  एक बार फिर Indian Border में घुसा पाक ड्रोन, BSF जवानों ने की फायरिंग

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने यह चेतावनी गृह मंत्रालय (एम.एच.ए.) द्वारा विध्वंसक एवं राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का हवाला देते हुए गत मार्च महीने में जे.के.एल.एफ. पर 5 अतिरिक्त वर्षों के लिए प्रतिबंध लगाने के मद्देनजर जारी की है। वहीं वर्तमान में मोहम्मद यासीन मलिक विभिन्न मामलों में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। अलगाववाद के किसी भी पुनरुत्थान के प्रयास को रोकने समेत कानून-व्यवस्था बनाए रखने को सुनिश्चित करने के सक्रिय उपाय के रूप में देखी जा रही जम्मू-कश्मीर पुलिस की यह घोषणा उन लोगों के लिए एक स्पष्ट संदेश है जो अभी भी जे.के.एल.एफ. अथवा इसकी विचारधारा से जुड़े हुए हैं।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News