जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में जंगली जानवर का खौफ, स्थानीय लोगों से अपील
Thursday, Dec 25, 2025-05:09 PM (IST)
बारामूला ( रेजवान मीर ) : बारामूला के बोवली कानलीबाग क्षेत्र में बीती रात एक तेंदुए को घूमते हुए देखा गया, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सहम गए। प्रशासन और वन विभाग से लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
आम जनता से अपील की जाती है कि वे रात के समय घरों के भीतर ही रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से परहेज करें। साथ ही बच्चों और बुज़ुर्गों का विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
