झील में मछुआरे को यूं खींच ले गई मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

Tuesday, Apr 09, 2024-10:54 AM (IST)

बांदीपोरा(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार सुबह वालूर झील में नाव पलटने से 45 वर्षीय मछुआरे की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  PRTC बस चालक के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस का Action, गुस्साए रोडवेज चालकों ने की सड़क जाम

एक अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय मछुआरे की पहचान गुलाम मोहम्मद कावा के पुत्र मुश्ताक अहमद कावा के रूप में हुई है, जो कनिबथी बांदीपोरा के रहने वाले थे और वालूर झील में मछलियाँ पकड़ने जा रहे थे, तभी उनकी नाव पलट गई।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने देहरादून के व्यक्ति को मारी गोली

उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद उनका शव झील से निकाला गया। इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को बांदीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया है और उचित कानूनी चिकित्सा औपचारिकताओं के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया जाएगा।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News