खुले में लगे ट्रांसफार्मर हादसों को दे रहे न्योता, बिजली विभाग बेखर

6/7/2024 6:21:41 PM

आर.एस. पुरा: आर.एस. पुरा में स्थित विभिन्न गांव में बिजली विभाग द्वारा लगाए कि ट्रांसफार्मर खुले में लगे हैं जो किसी अप्रिय घटना को न्योता दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के खुले में होने के कारण कई बार मवेशी इनकी चपेट में आने से मारे जाते हैं। इतना ही नहीं कई बार कीमती जानें भी चली गई हैं। लोगों का कहना है कि बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित करने के साथ-साथ आसपास प्रोटेक्शन जरूरी है ताकि किसी भी तरीके से प्रिया घटना न हो सके।

ये भी पढ़ेंः  Breaking J&K: इंजीनियर राशिद की अंतरिम जमानत को लेकर Court ने NIA को जारी किया Notice


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News