Kathua: गरीब बस्तियों के लोगों को थमाए जा रहे हजारों के बिजली बिल

5/31/2024 7:04:46 PM

कठुआ: शहर के कालीबड़ी क्षेत्र गरीब लोगों के घरों के भेजे जा रहे हजारों के बिजली बिलों के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपना रोष दर्ज करवाया और चेतावनी दी कि अगर बिजली के बिलों को दुरुस्त न किया गया तो वे आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Big Breaking:अखनूर बस हादसा,  Jammu Kashmir ट्रासपोर्ट विभाग ने 6 अधिकारियों पर की सख्त कार्रवाई

 कालीबड़ी में गरीब वर्ग के लोग रहते हैं और दिन-रात परेशान हो रहे हैं। बिजली आपूर्ति यहां आती नहीं है, जबकि बिजली का बिल तीन, चार, पांच हजार तक लोगों को प्रतिमाह भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में वे बिजली के कटों से परेशान हैं, लेकिन विभाग आपूर्ति तो नियमित नहीं कर रहा, लेकिन बिजली के भारी-भरकम बिल भेज रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिलों को दुरुस्त न किया गया तो इसके विरोध में वे बड़े स्तर के आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने प्रशासन से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News