Poonch: बिजली विभाग ने सीमावर्ती क्षेत्र में किया ऐसा काम कि लोगों ने खूब जताया आभार

Friday, May 31, 2024-01:27 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : सम्पूर्ण देश की तरह पुंछ जिले में भी पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोगों का सामान्य जनजीवन जहां बुरी तरह प्रभावित हो रहा है वहीं लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिले में भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर स्थित बांडीचेचिया क्षेत्र में बुधवार देर रात बिजली विभाग द्वारा उठाए गए कदम के बाद पूरा क्षेत्र विभागीय दस्ते एवं अधिकारियों की सराहना करते नहीं थक रहा।

ये भी पढ़ेंः Kashmir News: अनंतनाग में हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

लोगों का कहना है कि हम विभाग के आभारी हैं जिसने भीषण गर्मी से हमें निजात दिलाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब 12:15 बजे बांडीचेचिया क्षेत्र में आचानक बिजली में आई खराबी के कारण पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया और भीषण गर्मी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में स्थानीय निवासियों द्वारा विभाग को सूचना दी गई, जिस पर फौरन कार्रवाई करते हुए एक्सईएन बिजली विभाग आफताब अहमद के दिशा-निर्देश पर जेई जगमीत सिंह की अध्यक्षता में गठित विशेष दस्ता देर रात मौके पर पहुंचा और बिजली में आई खराबी को ढूंढ भारी मशक्कत के बाद बिजली ठीक कर 12:46 पर बिजली बहाल की। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने  विभागीय दस्ते द्वारा देर रात बिजली ठीक कर उन्हें गर्मी से राहत प्रदान करने पर उनका आभार व्यक्त किया।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News