मुख्य मार्ग पर बने गड्ढे लोगों को दे रहे जख्म, प्रशासन बेखर

6/26/2024 6:15:32 PM

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : पुंछ जिला मुख्यालय के मोहल्ला शंकर नगर में शेर-ए-कश्मीर पुल पर जाने वाले मुख्य एवं महतवपूर्ण मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढे आए दिन जहां हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं वहीं वाहन चालकों सहित आम लोगों के लिए परेशानियों का कारण बन रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है अगर नगर स्थित मुख्य मार्ग पर ये हालात हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों का तो भगवान ही मालिक है लोगों का कहना है कि ये नगर के बिलकुल बीच स्थित एक महतवपूर्ण मार्ग है जहां से जिला मुख्यालय के बाहर जाया जाता है और इसी मार्ग द्वारा जिला मुख्यालय में आया जाता है। 

रोजाना इसी मार्ग द्वारा बड़े प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी अपने वाहनों में हिचकोले खाते हुए आते-जाते हैं बावजूद इस मार्ग खस्ता हालत को सुधारने के लिए किसी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा और हालात ये हैं कि सड़क के गड्ढे दिन-ब-दिन बड़ते ही जा रहे हैं और सड़क कई जगह से टूट रही है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क के गड्ढों के कारण अक्सर दुपहिया वाहन हादसों का शिकार भी बन रहे हैं, जबकि वर्षा के बाद गड्ढों में भरा पानी और धूप के समय गड्ढों तथा टूटी-फूटी सड़क की धूल परेशानियों का कारण बनती है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सड़क की दशा सुधार राहत प्रदान की जाए और जल्द से जल्द महत्वपूर्ण मुख्य सड़क को गड्डों से मुक्त करवाया जाए।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News