Poonch: नशे के खिलाफ एकजुट हुए लोग, रैली निकाल किया जागरूक
Thursday, Jun 27, 2024-07:36 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जिले की सुरनकोट तहसील में ड्रग्स इंस्पेक्टर विकास शर्मा की अध्यक्षता में नशा विरोधी रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी शामिल रहे। तहसील मुख्यालय से इस रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हाथों में बैनर एवं तख्तियां पकड़े लोग मुख्य स्थानों से होते हुए गुजरे और नशा विरोधी अभियान के नारे लगाए।
ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra के शांतिपूर्ण व सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबंध पूरे: IGP
इस अवसर पर रैली में मौजूद लोगों ने नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करते हुए कहा की नशा इंसान के न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास को बाधित करता है और नशे से इंसान को आर्थिक हानि का भी सामना करना पड़ता है। नशा एक सामाजिक अभिशाप है और नशा करने वाले व्यक्ति के परिवार को भी खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसलिए हर किसी को नशे से दूर रहना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करना चाहिए। आयोजकों ने कहा कि नशे से रोजाना कई लोग अकाल मृत्यु के आगोश में सो जाते हैं। हर वर्ष 26 जून को नशा विरोधी दिवस भी मनाया जाता है आज हम सब इस रैली के माध्यम से संकल्प लेते हैं कि हम लोग हमेशा नशे से दूर रहेंगे और इस सामाजिक अभिशाप से लोगों को दूर रखने हेतु पूरे कदम उठाएंगे।