J&K: बिलावर न जाने देने पर भड़के Deputy CM, मीडिया से बातचीत में निकाली भड़ास
Monday, Mar 10, 2025-03:07 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए Deputy CM Surendra Choudhary ने कहा कि कल उन्हें बिलावर नहीं जाने दिया गया। इस घटना पर उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए अपना विरोध जताया। सुरेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि उनका वहां जाना आवश्यक था।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में बाढ़ से तबाही, कई परिवार बेघर
उन्होंने बताया कि उन्होंने सीएम उमर से कठुआ के बिलावर में हुए हादसे के संबंध में बनिहाल जाने की परमिशन ली थी, लेकिन सुबह उनके घर के पास सिक्योरिटी फोर्सेज ने उनको रोक दिया और उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी। जब उन्होंने ( डिप्टी सीएम ) ने आईजी जम्मू को फोन किया तो उन्हें यह पता चला कि दिल्ली होम मिनिस्टर से कोई आ रहा है तो उसको लेकर आईजी बिजी हैं, जिसके बाद उन्होंने कठुआ एसएसपी से बात की। उसके बाद कठुआ एसएसपी ने डिप्टी सीएम को कहा कि आप यहां मत आए हालत बिगाड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: स्पीकर ने दो विधायकों को किया सदन से बाहर
उन्होंने विरोध जताया कि जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के डिप्टी सीएम को बनी में जाने की इजाजत नहीं है, पर बीजेपी के LOP सुनील शर्मा को जाने की इजाजत है यह कैसी बात हुई, जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के डिप्टी सीएम जाएंगे तो हालत खराब होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here