बिजली विभाग की नालायकी, आग लगने से 2 दुकानें जलीं, सड़कों पर उतरे लोग

6/29/2024 3:09:04 PM

जम्मू ( रविंदर ) : जम्मू के पुरानी मंडी इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां बिजली विभाग की नालायकी के कारण हंसता-खेलता परिवार रोने को मजबूर हो गया है। जानकारी के अनुसार एक ही खंबे पर करीब 60 स्मार्ट मीटर लगे होने के कारण आग लगी है जिसमें दो दुकानें पूरी तरह से जल कर राख हो गई हैं। यह घटना रात 3:00 बजे को हुई, जब तक परिवार को इस घटना का पता चला, सारा सामान जल कर राख हो चुका था। एक दुकान को चलाने वाला परिवार, जिसकी दुकान आग की भेंट चढ़ गई, के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है और बिजली विभाग को जमकर कोस रहे हैं । उन्होंने प्रशासन से बिजली विभाग के अधिकारियों पर क्रिमिनल केस दर्ज करने व पीड़ितों की मदद की गुहार लगाई है। 

PunjabKesari

ये भी पढे़ंः  दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से फिर गुजरी Train,तेज रफ्तार रेलगाड़ी ने परीक्षण किया Pass

वहीं एक परिवार की बुजुर्ग महिला जोकि दूसरी दुकान पर भगवान के लिए कपड़े सिलने का काम करती थी और परिवार को पालती थी उसका कहना है की बिजली विभाग ने उन्हें रोने पर मजबूर कर दिया है। बुजुर्ग महिला ने बताया कि पति पहले ही इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं, किसी तरह एक दुकान थी जिसमें रखा सारा सामान बिजली विभाग की नालायकी से जल कर राख हो गया है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: Ladakh में बड़ा दर्दनाक हादसा, टैक अभ्यास में  JCO समेत 5 जवान शहीद

गौरतलब है कि बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने पर जोर दिया जा रहा है लेकिन उनका रखरखाव सही तरीके से न होने के चलते लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, लोग अब सड़कों पर उतरकर बिजली विभाग को जमकर कोस रहे हैं। बिजली विभाग कितना संजीदा है यह इस बात से साफ जाहिर होता है कि जो खंबे टेलीफोन विभाग के हैं उन्हीं के ऊपर स्मार्ट मीटर को फिट कर दिया गया है और तारों का जंजाल इतना है कि इस भीषण गर्मी में तारों और मीटर पर दबाव अधिक होने के कारण आग लगना लाजमी था।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News