Breaking : Reasi आतंकवादी हमले में NIA की बड़ी छापेमारी, हाथ लगा ये सामान

6/30/2024 4:17:22 PM

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को रियासी आतंकी हमले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कई स्थानों पर तलाशी ली। जानकारी के अनुसार मामले में एनआईए जांच (आरसी-02/2024/एनआईए/जेएमयू) के तहत की गई तलाशी में आतंकवादियों और ओजीडब्ल्यू के बीच संबंधों को दर्शाने वाली कई वस्तुएं जब्त की गई हैं। एनआईए ने आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः  रियल एस्टेट में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला, पूर्व पुलिसकर्मी खिलाफ हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि आतंकवादियों ने 9 जून की शाम को रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोरी से कटरा जा रही यात्रियों की बस पर गोलीबारी की थी, जिससे बस पास की एक खाई में गिर गई थी, जिसमें एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश पर 15 जून को जांच का जिम्मा संभालने वाली एनआईए ने हाइब्रिड आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) से जुड़े पांच स्थानों पर तलाशी ली। गिरफ्तार आरोपी हाकम खान उर्फ ​​हाकिन दीन ने इन स्थानों की ओर इशारा किया था। एनआईए ने जांच में पाया था कि हाकम ने आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय, रसद और भोजन मुहैया कराया था।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News