डोडा में बादल फटने से आई बाढ़, Batot-Kishtwar national highway हुआ जल मग्न
Friday, Jun 28, 2024-04:48 PM (IST)

डोडा : शुक्रवार को डोडा जिले के थाथरी बाजार में सुबह बादल फटने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बादल फटने से इलाके में बाढ़ आ गई जिसने खूब तबाही मचा दी, बाढ़ से बटोत-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे का विशाल क्षेत्र जलमग्न हो गया। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
ये भी पढ़ेंः लापता नाबालिग युवक का नदी से मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार बादल फटने की घटना सुबह 3 बजे हुई जिसके बाद बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ। इस घटना में थाथरी कस्बे का पूरा बाजार क्षेत्र, बटोत-किश्तवाड़ एनएच 244 पर कई आवासीय घर और कुछ पार्क किए गए वाहन मलबे में फंस गए। हालांकि पूरे बाजार क्षेत्र में कीचड़ और मलबे के ढेर लगे हुए थे, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सुबह 4 बजे से मरम्मत का काम शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि अभी राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बहाल हो गया है और बहुत ही जल्द बाजार क्षेत्र से सारा मलबा हटा दिया जाएगा।