Wanted चल रहे 2 कुख्यात ड्रग तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

6/29/2024 7:22:32 PM

जम्मू/श्रीनगर : सोपोर पुलिस ने 2 कुख्यात वांछित ड्रग तस्करों को मादक पदार्थ निरोधी अधिनियम (पी.आई.टी.-एन.डी.पी.एस. एक्ट) के तहत गिरफ्तार कर जम्मू की कोट भलवाल केंद्रीय जेल स्थानांतरित कर दिया है। गिरफ्तार ड्रग तस्करों की पहचान नसीर अहमद निवासी सोपोर एवं मोहम्मद नदीम निवासी रफियाबाद के तौर पर हुई है जिनके विरुद्ध सोपोर पुलिस द्वारा सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने उपरांत उक्त कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें ः Breaking News: पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी की खबर, सुरक्षा बलों ने बढ़ाई चौकसी

गौरतलब है कि आरोपी सोपोर कस्बे सहित उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति करके नशीली दवाओं के दुरुपयोग के व्यापार को बढ़ावा देने में शामिल थे। वहीं विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकियों में नामजद होने के बावजूद उन्होंने अपनी गतिविधियों में कोई सुधार नहीं किया तथा स्थानीय युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति करने के अपने कृत्यों को बढ़ावा देते हुए मादक पदार्थों के अवैध धंधें में शामिल रहे।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: Ladakh में बड़ा दर्दनाक हादसा, टैक अभ्यास में  JCO समेत 5 जवान शहीद


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News