बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए Jammu तैयार, 2 दिन बाद रवाना होगा पहला जत्था

Wednesday, Jun 26, 2024-02:59 PM (IST)

जम्मू ( रविंदर ) :  29 जून को शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था 28 जून को जम्मू से रवाना होगा। भोले के दर्शन करने के लिए देश के अलग-अलग कोनों से श्रद्धालु जम्मू पहुंचना शुरू हो चुके हैं। आज यानी 26 जून से ऑफलाइन टोकन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए जम्मू के रेलवे के पास वैष्णवी धाम में काउंटर बनाए गए हैं लेकिन जिन भक्तों के टोकन नहीं बने हैं उनमें मायूसी तो है लेकिन भोले बाबा के प्रति उनके श्रद्धा और उत्साह देखते ही बन रहा है। भोले के दर्शन करने के लिए उत्साहित श्रद्धालु ऑफलाइन टोकन बनाने के लिए सुबह से ही कतारों में लगना शुरू हो चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः  Transfer:जम्मू हैडक्वाटर ने 12 इंस्पेक्टर व 1 पी.एस.आई. के स्थानांतरण के दिए आदेश, इनका हुआ ट्रांसफर

बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों के साथ भोले के भक्तों ने बातचीत की। जब श्रद्धालुओं से ये पूछा गया कि आतंकी हमले के बाद किसी तरह का कोई डर तो नहीं है तो इस सवाल पर श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें किसी तरह का डर नहीं है। हम बाबा पर पूर्ण विश्वास रखते हैं और बाबा बर्फानी हमेशा हमारी रक्षा करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः Kashmir के इस जिले में Traffic police हुई सख्त, युवाओं को दी ये चेतावनी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News