Jammu Kashmir के इस शहर को मिला पहला स्थान, जीता यह Award
Thursday, Jul 17, 2025-11:14 PM (IST)

जम्मू डेस्क: स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जम्मू को जम्मू-कश्मीर का सबसे साफ शहर घोषित किया गया है। यह जानकारी भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) ने दी।
जम्मू नगर निगम (JMC) ने इस सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन किया। न सिर्फ यह केंद्र शासित प्रदेश में पहले स्थान पर रहा, बल्कि इसे 3-स्टार गारबेज-फ्री सिटी (कचरा मुक्त शहर) का दर्जा भी मिला। इसके अलावा, जम्मू को 'प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर' (आशाजनक स्वच्छ शहर) का पुरस्कार भी मिला।
यह पुरस्कार डॉ. देवांश यादव (IAS), जो जम्मू नगर निगम के कमिश्नर और स्वच्छ भारत मिशन के एमडी हैं, ने नई दिल्ली में एक समारोह में प्राप्त किया। यह सर्वेक्षण अप्रैल और मई 2025 में हुआ था, जिसमें शहरी क्षेत्रों की सफाई, कचरा प्रबंधन, शौचालय सुविधाएं और जनता की राय के आधार पर मूल्यांकन किया गया।
इस सफलता में बीरवाह नगर समिति ने भी भाग लिया और 1-स्टार गारबेज-फ्री सिटी का दर्जा प्राप्त किया। जम्मू-कश्मीर की यह उपलब्धि राज्य के सतत शहरी विकास और जागरूक नागरिक भागीदारी की मिसाल बन गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here