Jammu Kashmir में लोगों को जारी हुआ Alert, सोच समझ कर निकले घरों से बाहर
Tuesday, Aug 26, 2025-12:50 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू में लगातार हो रही बारिश के चलते तवी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा है। प्रशासन ने आशंका जताई है कि अगले कुछ घंटों में नदी का पानी खतरे के निशान तक पहुंच सकता है। ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी हालत में नदी किनारे न जाएं और पूरी तरह सतर्क रहें।
प्रशासन की अपील
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि तवी नदी के आसपास रहने वाले लोग और राहगीर नदी किनारे जाने से परहेज करें। बढ़ते पानी का बहाव बेहद खतरनाक हो सकता है और जरा-सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है। नदी के किनारे बसे लोगों को प्रशासन ने सतर्क रहने और अपने जरूरी सामान को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की सलाह दी है। साथ ही जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
आपात स्थिति में तुरंत करें संपर्क
प्रशासन ने किसी भी तरह की आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है। प्रशासन ने 0191-2520542, 0191-2571616 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। वहीं आपको बता दें कि, मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में आने घंटों के लिए चेतावनी जारी है। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों तक जम्मू संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में हालात और बिगड़ सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here