Jammu Kashmir में इन अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List

Friday, Aug 22, 2025-10:19 PM (IST)

उधमपुर (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आज उधमपुर जिले में प्रशासनिक फेरबदल किया है। पुलिस प्रशासन ने बड़े स्तर पर इंस्पेक्टरों और पीएसआई (PSI) के तबादले किए हैं। एसएसपी उधमपुर ने आदेश जारी कर कुल 13 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

जारी आदेश के अनुसार, इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह को पीएस उधमपुर से हटाकर एसएचओ पीएस चेनानी में तैनात किया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर नीलम सैनी को एसएचओ वीमेन पीएस उधमपुर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, इंस्पेक्टर पदम देव सिंह को एसएचओ पीएस कुद और इंस्पेक्टर अनील शर्मा को एसएचओ पीएस रामनगर में तैनात किया गया है।

इसी तरह, इंस्पेक्टर कपिल गुप्ता को एसएचओ पीएस पंचारी, इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम कुमार को एसएचओ पीएस रैम्बल और इंस्पेक्टर राशिका शर्मा को डीपीएल उधमपुर में पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा कई अन्य पीएसआई को भी नई जगहों पर तैनात किया गया है।

एसएसपी उधमपुर ने सभी अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे तुरंत अपने नए स्थान पर कार्यभार संभालें। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनकी सूची इस प्रकार है-

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News