Jammu Kashmir के इस जिले में लग गई सख्त पाबंदी, जारी हुए आदेश
Wednesday, Aug 20, 2025-11:03 PM (IST)

पुंछ (धनुज शर्मा): पुंछ जिले के जिलाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने अवैध खनन (रेत, बजरी, पत्थर आदि) पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत जिले के सभी नालों और नदियों के किनारे 500 मीटर तक किसी भी प्रकार का खनन, परिवहन या संग्रह करना सख्त मना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन से पर्यावरण, नदी के बिस्तर और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचता है। साथ ही, यह पुल, जल आपूर्ति और सिंचाई सिस्टम के लिए भी खतरा है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति, वाहन या मशीनरी द्वारा आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और वाहनों/सामानों को जब्त किया जा सकता है। यह आदेश जारी होने की तारीख से दो महीने तक प्रभावी रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here