श्री अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का 7वां जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना
Tuesday, Jul 08, 2025-12:57 PM (IST)

जम्मू डेस्क : श्री अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है, जिसके चलते पहला जत्था 2 जुलाई को रवाना हुई था। वहीं बम बम भोले के जयकारों के साथ श्री अमरनाथ यात्रा के 7541 तीर्थयात्रियों का 7वां जत्था मंगलवार सुबह भगवती नगर स्थित यात्री निवास से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीर्थयात्री 309 वाहनों के बेड़े में जम्मू आधार शिविर से रवाना हुए। उन्होंने कहा, "आज सुबह 7541 तीर्थयात्रियों का 7वां जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू आधार शिविर से कश्मीर में श्री अमरनाथ यात्रा गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।"
इस दौरान हल्के मोटर वाहन और भारी मोटर वाहन समेत 309 वाहनों के बेड़े में 4220 तीर्थयात्री पहलगाम और 3221 तीर्थयात्री बालटाल के लिए रवाना हुए। इस बीच, उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को यहां से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here