Jammu बना श्रद्धा का केंद्र, अब... हर शाम होगा आयोजन
Saturday, Jul 05, 2025-05:11 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू नगर निगम आयुक्त देवांश यादव ने बताया कि श्री अमरनाथ जी यात्रा की शुभ शुरुआत पर सूर्यपुत्री तवी घाट पर भव्य दैनिक आरती कार्यक्रम को शुरू किया गया है। इस पहल का आयोजन निगम, जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रघुनाथ बाजार कॉरिडोर विकास परिषद, पर्यटन विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। उन्होंने बताया कि यह आरती हर शाम 7 बजे पवित्र तवी नदी के तट पर बड़े उत्साह और विभिन्न संगठनों की भागीदारी के साथ आयोजित की जाती है।
ये भी पढ़ेंः Good News: अब... यात्रियों को Train से सफर करना और भी आसान, Railway ने दिया नया तोहफा, पढ़ें...
इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्री अमरनाथ जी तीर्थयात्रा के दौरान शहर में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को जम्मू और कश्मीर की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को दिखाना है। डॉ. देवांश यादव ने जम्मू के सभी निवासियों से अपने परिवार के साथ घाट पर आने, आरती देखने और शहर के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल में डूबने का आग्रह किया है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हरिद्वार में होने वाली दैनिक आरती की तरह, इस पहल का उद्देश्य भक्तों को आकर्षित करना और जम्मू में भी एक जीवंत धार्मिक अनुभव बनाना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here