अमरनाथ यात्रा के चलते Jammu में सुरक्षा कड़ी, इस चौक पर हो रही सख्ती से Checking

Saturday, Jul 05, 2025-02:50 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू-कश्मीर में इस समय श्री अमरनाथ जी यात्रा जारी है। इस धार्मिक यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां और जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में आज जम्मू शहर के डोगरा चौक इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक विशेष नाका (चेकिंग पॉइंट) लगाया गया। इस दौरान पुलिस ने आने-जाने वाली गाड़ियों की सख्ती से जांच की।

नाके पर पुलिस ने उन गाड़ियों को रोका जिनमें तेज स्टीरियो सिस्टम लगा था या जिनके दस्तावेज (डॉक्यूमेंट्स) पूरे नहीं थे। कई गाड़ियों का मौके पर ही चालान काटा गया और कुछ गाड़ियों के कागजात जब्त कर लिए गए।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह चेकिंग अभियान अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा बनाए रखने और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। आगे भी ऐसे नाके अलग-अलग जगहों पर लगाए जाएंगे।

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहन के दस्तावेज पूरे रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें, ताकि यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो और सभी श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा पूरी कर सकें।

PunjabKesari

PunjabKesari


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News