इस इलाके के लोगों की बढ़ेंगी दिक्कतें, कम हुआ झील का जल स्तर

Wednesday, Jul 24, 2024-12:55 PM (IST)

जम्मू(रविंदर): बसोहली रंजीत सागर झील का जल स्तर कम होने के कारण जल शक्ति विभाग के ए.ई.ई. योगेश शर्मा, मैकेनिक विंग के जे.ई. अनूप शर्मा, जे.ई. तरुण शर्मा और शाहपुर कंडी प्रौजेक्ट के एस.डी.ओ. अजय रामपाल द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अन्य टीम मौजूद रही। जल शक्ति विभाग द्वारा रंजीत सागर झील में कम हो रहे जल स्तर की समस्या के बारे में अवगत करवाया।

यह भी पढ़ें :  वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, हिमकोटी मार्ग को लेकर जारी हुआ Update

एस.डी.ओ. अजय रामपाल ने आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी और इस समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। रंजीत सागर झील में पानी कम होने के कारण रैहण पंचायत के गांव मंडला में नल से जल की सप्लाई बंद हो गई है। इसके कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जल शक्ति विभाग द्वारा टैंक के माध्यम से पानी की सप्लाई देने का आश्वासन भी दिया गया है।

 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News