सर्विस लेन पर गलत तरीके से खड़े वाहन बन रहे जाम का कारण, कोई नहीं ले रहा सुध

Saturday, Jul 06, 2024-01:34 PM (IST)

कठुआ : कठुआ में राष्ट्रीय राजमार्ग हटली मोड़ से लेकर कालीबाड़ी तक सिक्सलेन का निर्माण जारी है। जिस कारण यातायात को सर्विस लाइन पर डाइवर्ट किया गया है। उस पर सर्विस लेन के दायरे में आने वाले वाहनों की मुरम्मत करने वाले दुकानदार वाहनों को सर्विस लेन के बीचों-बीच खड़ा कर देते हैं, जिसकी वजह से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक चालक रास्ते में ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं और जब उन्हें वाहन हटाने के लिए कहा जाता है तो झगड़े पर उतर आते हैं। 

बता दें कि जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर जम्मू तक सिक्सलेन का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से  चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग हटली मोड़ क्षेत्र से लेकर कालीबड़ी तक सिक्सलेन निर्माण कार्य जोरों पर है इसी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग की मुख्य लेन को बंद कर आवाजायी के लिए सर्विस लेन पर डाइवर्ट किया गया है, लेकिन सर्विस लेन से सटे दुकानदार अपने वाहनों को गलत तरीके से खड़ा कर देते हैं, जिसके कारण बड़ा जाम लगा रहता है। इस संबंध में आरटीओ कठुआ ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News