नाबालिक वाहन चालक पर Traffic Police का सख्त Action
Saturday, Nov 16, 2024-06:50 PM (IST)
कटड़ा (अमित): अगर आप भी अपने कम उम्र नाबालिग ( 18 साल से कम उम्र) बच्चों को दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाने के लिए दे रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि यातायात पुलिस द्वारा कटड़ा में कार्रवाई करते हुए कम उम्र के एक दो पहिया वाहन चालक को 46 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। विभाग द्वारा उक्त वाहन को जप्त भी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस ने शनिवार को कस्बा के वरुण चौक पर नाका लगाया था। इस दौरान यातायात विभाग की टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर नकेल कसी और एक नाबालिग द्वारा वाहन चलाते देख उक्त वाहन पर भी कार्रवाई की।
ये भी पढ़ेंः J&K: इस National Highway पर आने वाले हो जाएं सावधान, कहीं आप भी न...
ट्रैफिक विभाग के कटड़ा इंचार्ज इंस्पेक्टर नवनीत वर्मा ने कटड़ा वासियों को हिदायत देते हुए व उक्त चालान काटते हुए कहा कि वे अपने छोटे बच्चों को जिनकी उम्र 18 साल से कम है, उन्हें दो पहिया वाहन चलाने के लिए न दे, वरना उन्हें भी बड़ा जुर्माना भरना पड़ेगा। वर्मा द्वारा आने वाले दिनों में भी ऐसे चालकों पर अधिक नकेल कसने के बात कही है। वहीं वर्मा ने यह भी कहा कि वाहन चालक अन्य यातायात नियमों का भी सख्ती से पालन करें। जिनमें वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग सख्ती से किया जाए। वरना ऐसे वाहन चालकों को भी विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः Srinagar की महशहूर झील प्रदूषण का शिकार, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
आपको यह भी बता दें कि यातायात विभाग द्वारा कम उम्र के बच्चों द्वारा वाहन चलाने के मामले को संजीदगी की से लिया जा रहा है। जिसको लेकर बार-बार आदेश भी जारी किए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here