Jammu में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 1 करोड़ रुपए के वाहन बरामद
Sunday, Nov 17, 2024-03:21 PM (IST)
जम्मू : बाहु फोर्ट पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी पूछताछ के दौरान कड़ी दर कड़ी मिलाते हुए पुलिस ने ट्रक सहित 19 चोरी के वाहनों को बरामद किया।
जानकारी के अनुसार प्रीतम सिंह व सूरज कुमार द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनकी स्कूटी न. जेके08ई/4106 और बुलट मोटरसाईकिल न.जेके02सी.क्यू/0992 अज्ञात चोरों ने चुरा ली है। शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एस.पी.साऊथ अजय शर्मा के दिशा-निर्देश पर एस.डी.पी.ओ. ईस्ट शीजान भट्ट के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया। इस दौरान खंगाले गए सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज और पकड़े गए संदिग्धों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जिनकी पहचान धीरज सिंह पुत्र दीपक सिंह निवासी कांजी हाऊस गुम्मट, जम्मू व हेम राज पुत्र हंस राज निवासी रामकोट,कठुआ के रूप में की गई।
ये भी पढ़ें: Maa Vaishno Devi के भक्तों के लिए Good News, रेलवे ने 32 ट्रेनों को लेकर की तैयारी
गहनता से की गई पूछताछ में हेमराज ने एक मामले में उसकी संलिप्ता होने की बात कबूल की व धीरज सिंह पुत्र दीपक सिंह निवासी कांजी हाऊस जम्मू की पूछताछ में सामने आया कि वह वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने स्कूटी, मोटरसाईकिल, सफारी कार व ट्रक न. जेके02ए.एच./3711 सहित 19 वाहनोें को बरामद किया। बरामद वाहनों की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here