सड़क के बीचों-बीच पलटा इंटों से भरा ट्राला, नीचे दबे कई वाहन
Monday, Nov 18, 2024-06:48 PM (IST)
साम्बा : बड़ी-ब्राहमणा कस्बे में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे के बाद राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया। हादसा सब्जी मंडी के पास हुआ जब ईंटों से भरा एक ट्रालर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया। हादसे में दो घोड़े मारे गए जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। इस ट्राले की चपेट में आकर एक ऑटो रिक्शा, 2 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटियां और 2 घोड़ागाड़ियां भी चकनाचूर हो गईं।
ये भी पढे़ंः Jammu News: सफाई कर्मियों की हड़ताल का शहर में दिखा असर, दी चेतावनी
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक ट्रालर अचानक पलट गया, जिससे भारी नुक्सान हो गया। हालांकि किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ। हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत जेसीबी को बुला कर ईंटें हटाई गईं व ट्राले को भी सीधा कर हटाया गया। यह ट्राला पठानकोट से ईंटें लेकर जम्मू जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह ट्राला अचानक पलट गया जिससे इसके साथ चल रहे वाहन इसके नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद चालक फरार बता चया गया है जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ंः J&K: बर्फबारी से बंद हुआ रास्ता फिर हुआ बहाल, गाड़ियों की आवाजायी शुरू
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here