J&K: घने कोहरे के बीच इलाके में High Alert!... VDG और पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
Saturday, Dec 20, 2025-01:14 PM (IST)
अखनूर ( रोहित मिश्रा ) : अखनूर के परगवाल इलाके में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच वीडीजी (Village Defence Guard) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
सीमा से लगे इलाकों में जवान लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं। वीडीजी अपने स्थानीय क्षेत्र की जानकारी का लाभ उठाते हुए ग्राउंड सर्विलांस और पेट्रोलिंग कर रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और किसी भी संदिग्ध या आतंकी गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।
इसके साथ ही, सुरक्षा नाकों पर हर आने-जाने वाली गाड़ी की गहन जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि घने कोहरे की आड़ में आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। इसी इनपुट के बाद सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और चौकसी और तेज कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
