Jammu में देर रात हुई कार्रवाई, मौके पर ही 2 वाहन जब्त

Friday, Nov 22, 2024-04:32 PM (IST)

कठुआ (लोकेश) : जिला खनिज अधिकारी (डीएमओ), कठुआ, इंजी. नवीन कुमार और खनन विभाग कठुआ के अन्य अधिकारियों द्वारा दिनांक 21.11.2024 को देर रात की गई छापेमारी के दौरान, रावी नदी के गंडयाल क्षेत्र में बिना ई-चालान के लघु खनिजों का परिवहन करते हुए 02 टिप्पर पाए गए। जिस पर डीएमओ कठुआ द्वारा मौके पर ही कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त कर लिया गया। उक्त वाहन को पुलिस चौकी, गंडयाल को सौंप दिया गया है। 

ये भी पढ़ेंः  Omar सरकार की कैबिनेट बैठक आज, महिलाओं को मिल सकती है बड़ी सौगात

यह कार्रवाई निदेशक, भूविज्ञान एवं खनन विभाग, जम्मू-कश्मीर, श्री पुनीत शर्मा, जेकेएएस द्वारा एमएम (डीएंडआर) अधिनियम, 1957 के प्रावधानों और इसके तहत बनाए गए नियमों के प्रभावी प्रवर्तन के संबंध में दिए गए निर्देशों  के अनुरूप है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News