यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ARTO का शिकंजा, देखें Video

Sunday, Nov 10, 2024-05:23 PM (IST)

सोपोर ( मीर आफताब ) :  उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में आज एक अभियान में, बारामूला के Assistant Regional Transport Officer(ARTO) मुअज्जम अली ने यातायात सुरक्षा और अनुपालन को बढ़ावा देने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत 22 वाहन जब्त किए और 15 से अधिक चालान जारी किए। इस पहल का उद्देश्य यातायात उल्लंघनों पर नकेल कसना और ड्राइवरों के बीच यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

 

ये भी पढ़ेंः  J&K के इस जिला में अब Entry करना हुआ मुश्किल, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

अभियान के दौरान, मुअज्जम अली ने सभी ड्राइवरों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया और सुरक्षा उपायों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से मोटरसाइकिल चालकों को उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की याद दिलाई और अनुरोध किया कि सभी ड्राइवर यातायात नियमों का पूरी लगन से पालन करें।

ये भी पढ़ेंः  J-K में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 3 जवान घायल, तो वहीं कम खर्चे में ऐसे करें Maa Vaishno Devi के दर्शन, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

 एआरटीओ ने ट्रक ड्राइवरों को चेतावनी भी जारी की, जिसमें उन्हें जल्द से जल्द अपने वाहनों से प्रेशर हॉर्न हटाने का निर्देश दिया गया, जिसमें ध्वनि प्रदूषण के खतरों और जनता पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News